*ग़रीब नवाज़ फाउंडेशन उत्तर प्रदेश*
*ज़कात की माली रक़म के ज़रया मोहताज का इलाज, क़ैदी की रिहाई,ग़रीब के कारोबार में माली मदद करना मक़सद*
अल्लाह पाक ने जो माल व दौलत हम लोगो को अता की है इस माल व दौलत मे गरीब, माली हालत से कमज़ोर और ज़रूरत मंद लोगो का हिस्सा होता है जो उन का हक़ भी है इस लिए ग़रीब नवाज़ फाउंडेशन ने तय किया है की इस फाउंडेशन मिलने वाली की रक़म को क़ैदी की रिहाई,मोहताज की मदद,ग़रीब बीमार का इलाज कराने के साथ ऐसे घरों को भी पैसे दें जिन घरों में काम करने लायक हुनर मन्द लोग मौजूद हैं मगर वह लोग पैसे की कमी की वजह से काम नही कर पा रहे हैं। तो ग़रीब नवाज़ फाउंडेशन ऐसे लोगो को ज़कात की माली रक़म के ज़रीये उसके कारोबार में करना है.मदद करना है तकि वोह लोग खुद भी ज़कात देने वाले बन जायें और दूसरों की मदद करें।
Garib Nawaz Foundation Uttar Pradesh*
The aim is to provide treatment to the needy, release prisoners, and financial help to the poor in their business through the financial amount of Zakat.*
A part of the wealth and riches that Allah has blessed us with is meant for the poor, the economically weak and the needy people, which is their right.That is why Gareeb Nawaz Foundation has decided to use the money it receives for releasing prisoners, helping the needy, getting the poor and sick treated and also giving money to such homes where there are people with skills to work But they are not able to work due to lack of money. So Garib Nawaz Foundation wants to help such people in their business through the financial amount of Zakat. They want to help them so that they themselves become Zakat payers and help their friends.