गोपामऊ-क़स्बा के मोहल्ला बन्दगी मियां में जुलूस मोहम्मदी कमेटी के अध्यक्ष मंज़ूर साग़री के घर जशने मौला ए कायनात मनाया गया. महफिल की शुरुआत तिलावत कुरान से हाफिज शाह आलम ने किया।इस अवसर पर खानकाहे चिश्तिया साग़या दरगाह के सज्जादा नशीन मुईज़उद्दीन अहमद साग़री चिश्ती ने तक़रीर में बताया पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के दामाद अमीरूल मोमनीन हजरत अली की विलादत खानए काअबा में 13 रजब को हुआ।ये एहमियत सिर्फ मौला अली को हासिल है।
हाफ़िज मुक़ीम साग़री ने कहा की हज़रत अली का जीवन हमें हज़रत अली की शिक्षा पर अमल करना चाहिए।
मेराज साग़री फैयाज़ साग़री नजीब साग़री नूरुल जैनुल आदि ने अपना कलाम व सलाम पढ़ा. दुआ के साथ महफ़िल मुकम्मल हई.