20 Rajab ul Murajjab

Khanqah e Chishtiya
0


*हज़रत सकीना अ.स.*

इमाम हुसैन (अ.स.) की बेटी बीबी सकीना |  नाम: रुकय्या (सकीना के नाम से भी जाना जाता है) सुकैना 

(अरबी: سکینة‎( रुकय्या बिन्त हुसैन) पिता: इमाम हुसैन-बिन-अली-बिन-अबू तालिब (अस) माँ: बीबी उम्म-ए-रूबाब (किंदा इमरा अल-क़ैस जनजाति के प्रमुख की बेटी) पैदाईश : 20 रज्जब, 56 हिजरी 5 रबी अल-सानी, 117 हिजरी; 676ï½736) विसाल : 10वीं/13वीं सफ़र, दमिश्क, सीरिया बीबी सकीना इमाम हुसैन की सबसे छोटी बेटी थीं। वह एक जिंदादिल बच्ची थी, प्यार और खुशियों से भरपूर। सकीना को सभी लोग प्यार करते थे। वह बहुत पाबन्द और मासूम भी थी. उन्हें कुरान  की तिलावत करना बहुत अच्छा लगता था और वह कभी भी दुआ करना नहीं भूलती थी। दो साल की उम्र से ही वह इस बात का बहुत ध्यान रखती थी कि आम जगह पर उनका सिर और चेहरा ठीक से ढका हुआ हो। सकीना इमाम हुसैन को सबसे ज़्यादा प्यारी औलाद थी। इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को अक्सर यह कहते हुए सुना जाता था, "सकीना के बिना एक घर रहने लायक नहीं होगा!"वो हमेशा मुस्कुराती रहती और बहुत ही मिलनसार मिजाज़ था। और बच्चे भी उनका  साथ उतना ही चाहते थे जितना कि बड़े। वह बहुत बहादुर थी और उनके पास जो कुछ भी था उसे हमेशा दूसरों के साथ तक़सीम करती थीं। अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त हम सब को उनकी विलादत के मुबारक दिन के  वसीले से तमाम फ़ैज़ से मामूर फ़रमाये ।आमीन

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)