A great contribution By Janab Muiz Saghri Chishti

Khanqah e Chishtiya
0

 “ सन्दीला के मशाहिर शोरा

   "पुस्तक का हुआ विमोचन



सण्डीला-हरदोई-अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू हिन्द यूनिट सन्दीला के तत्वावधान में साहित्यकार,लेखक, शिक्षाविद डॉक्टर सईद अहमद अंसारी की पुस्तक सन्दीला के मशाहिरे शोरा का विमोचन नगर के उर्दू साहित्यकारों, शायरों व मुख्य अथिति के द्वरा किया गया।
नगर के मोहल्ला पुरानी तहसील में स्थित उर्दू घर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद सण्डीला के अध्यक्ष मो0रईस अंसारी ने कहा कि डॉक्टर सईद अंसारी उर्दू के सच्चे प्रेमी हैं वह सन्दीला के मशहूर शायरों साहित्यकारों व लेखकों की याद को अपनी पुस्तक सन्दीला के मशाहिर शोरा में शामिल करके एक बड़ा काम किया है।वह उर्दू भाषा के सुधार और बेहतरी के अमूल्य योगदान दे रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि नायब शहर क़ाज़ी सय्यद हकीम असद ने कहा कि उर्दू भाषा का सम्बंध किसी वर्ग विशेष से नही है बल्कि उर्दू हमारे देश हिंदुस्तान की भाषा है।
लेखक व शायर सईद अहमद अंसारी कहा ने पुस्तक में सन्दीला के शायरों और साहित्यकारों की उर्दू सेवाओं पर लिखना गौरव की बात है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अंजुमन के अध्यक्ष शमीम अहमद खां ने कहा मुंशी प्रेमचंद ने लिखा था कि हिंदी और उर्दू भाषा ने उनकी बात को और आगे बढ़ाने में सहायता की और कहा कि थी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू के सचिव मुईज़ साग़री ने कहा कि उर्दू हिंदोस्तान की भाषा है और अगर उर्दू ज़िंदा रहेगी तो हिंदोस्तान की तहज़ीब ज़िंदा रहेगी।
इस अवसर पर फ़रीद उद्दीन,डॉ0ज़ुबैर संदीलवी,ग़ुलाम हुसैन सुहैल संदीलवी,शमीम अहमद खां शमीम संदीलवी,दावर रज़ा,मो0आरिफ़ ग़ाज़ी,अनवारुल हक़,असलम उस्मानी आदि ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे।




Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)